Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : दुर्घटना को दावत दे रहा बकहर नदी का पुल, अधर में नए पुल का निर्माण

मिर्ज़ापुर : दुर्घटना को दावत दे रहा बकहर नदी का पुल, अधर में नए पुल का निर्माण

मिर्ज़ापुर । जिले के मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर-सोनभद्र बॉर्डर पर बकहर नदी पर बनाया गया पुल जर्जर होने के कारण दुर्घटना को दावत दे रहा है। नए पुल निर्माण के लिए आया हुआ धन बंदरबांट की भेंट चढ़ गया और पुल का निर्माण अधर में लटका है। मीरजापुर-सोनभद्र को जोड़ने वाले घोरावल मार्ग पर रेलिंग विहीन यह पुल बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। अगले महीने सावन शुरू होने पर लाखों कांवरिया इसी मार्ग से होकर शिवद्वार धाम जाएंगे। बरसात के दिनों में पहाड़ी नदी उफान पर हो जाती है, जो कई घंटों तक आवागमन भी बाधित कर देती है। दो दशक पूर्व इसी नदी में उफान होने से कई कांवरिया बह गए थे। उग्र कांवरियों ने नायब तहसीलदार के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। मगरमच्छों से भरी पड़ी है नदी बरसात के शुरू होते ही बकहर नदी के किनारे बसे हुए गांव में मगरमच्छों का आए दिन पहुंच जाना आम बात हो जाती है। पिछले वर्ष एक बकरी को मगरमच्छ निकल गया था। नदी के उफान पर आते ही मगरमच्छ भी पुल के ऊपर से तैरने लगते हैं। इसे देखते हुए दो वर्ष पूर्व पुल निर्माण के लिए बजट आया था। कुछ पिलर तैयार कर कार्य ठप कर दिया गया जो अभी तक अधर में लटका है।