Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : मां विंध्यवासिनी के दरबार में जेठ पूर्णिमा पर भक्तों का लगा तांता

मिर्ज़ापुर : मां विंध्यवासिनी के दरबार में जेठ पूर्णिमा पर भक्तों का लगा तांता

मिर्ज़ापुर । जेठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर गुरुवार को विध्यधाम में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। आस्थावानों ने श्रद्धाभाव से मां विध्यवासिनी के दर पर शीश नवाकर मंगलकामना की। गंगा घाटों पर स्नान-ध्यान करने वालों का रेला लगा रहा। वहीं मुंडन संस्कार भी कराया गया।

पुष्पों से मां के किए गए भव्य श्रृंगार का दर्शन पाकर भक्तजन अभिभूत हो उठे। जगत जननी की भव्य आरती के समय मां के जयघोष से विध्यधाम देवीमय हो रहा था। पूर्णिमा पर जगतजननी आदिशक्ति मां विध्यवासिनी देवी के पावन धाम पहुंचे भक्तों ने मंगलकामना की। क्या छोटे, क्या बड़े सभी श्रद्धा-भाव से मां के भव्य स्वरूप का दर्शन पाने के लिए लालायित दिखे। गंगा में डुबकी लगाने के बाद भक्त माला-फूल नारियल-चुनरी, रोरी-रक्षा, लाचीदाना-कपूर आदि लेकर मंदिर पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भक्त हाथ में प्रसाद आदि लिए नंगे पांव मां का जयकारा लगाते विध्यधाम की तरफ चले जा रहे थे। जनेऊ संस्कार का दौर चलता रहा। मंदिर के गुंबद और हवन कुंड की परिक्रमा करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।