Headlines
Loading...
मिर्जापुर : जिले में हर जरूरतमंदों को नि:शुल्क दें राशन , तत्काल बनाएं राशन कार्ड : डीएम

मिर्जापुर : जिले में हर जरूरतमंदों को नि:शुल्क दें राशन , तत्काल बनाएं राशन कार्ड : डीएम

मिर्जापुर : जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खाद्य सतर्कता समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। जरूरतमंदों को नि: शुल्क राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी दशा में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, किसी गरीब या वंचित व्यक्ति को राशन कार्ड के अभाव में राशन से वंचित न किया जाए उसे तुरंत राशन प्रदान करते हुए तत्काल कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

डीएसओ उमेशचंद्र को निर्देश दिया कि राशन कार्ड में नाम काटने का कार्य एसडीएम, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक से पारदर्शिता एवं उचित प्रक्रिया के साथ किया जाए। संबंधित व्यक्ति को नाम काटने का उचित कारण सहित अवगत कराया जाए। तहसील दिवस पर प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच के बाद पात्र तो मान लिया जाता है परंतु लक्ष्य होने पर बना दिया जाएगा। आश्वासन के बाद भी आवेदन का राशन कार्ड नहीं बनाया जाता है। सरकारी राशन दुकान के चयन में पारदर्शिता के लिए वीडियो रिकार्डिग भी कराए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न का निश्शुल्क वितरण कराया जाए। दिव्यांग एवं असहाय व्यक्तियों राशन कार्ड बनवाएं।

डीएसओ ने बताया कि जून-जुलाई एवं अगस्त माह में नियमित वितरण भी नि: शुल्क किया जा रहा है। एडीएम यूपी सिंह, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह, बीएसए गौतम प्रसाद, डीएसटीओ कैलाशनाथ आदि रहे।