UP news
मुरादाबाद : किशोरी से बलात्कार का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरादाबाद । कुंदरकी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी का वसीम पुत्र सलीम निवासी गदीपुर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शुरुआत में दोनों चोरी-छिपे तथा बाद में खुलेआम मिलने जुलने लगे थे। शादी का झांसा देकर वसीम ने पीड़िता के साथ बलात्कार भी किया। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह टरकाता रहा। आखिरकार उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की, मगर सफल नहीं हुई। मजबूर होकर उसने कुंदरकी थाने में 27 मई को मुकदमा दर्ज कराया। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसकी पुष्टि एसओ कुंदरकी ने की।