Headlines
Loading...
नोएडा : दनकौर क्षेत्र में महिला से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा : दनकौर क्षेत्र में महिला से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा l थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व एक महिला से बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि तीन दिन पूर्व आरेापी बाशिन्दर पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव के स्कूल ले गया। वहां पर उसने महिला साथ मारपीट की और उससे बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि महिला हरियाणा की रहने वाली है। मोबाइल फोन के जरिए वह आरोपी के संपर्क में आई थी। आरोपी ने उसे आश्वस्त किया था कि उसको ग्रेटर नोएडा में नौकरी दिलवा देगा। घटना वाले दिन महिला नौकरी की तलाश में ग्रेटर नोएडा आयी थी। तभी आरोपी ने उससे बलात्कार किया।