
UP news
प्रतापगढ़ : सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द तैनात होंगे चिकित्सक अधिकारी
प्रतापगढ़ । जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही चिकित्सकों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर सरकार अब कोई लापरवाही बरतना नही चाहती है। निदेशक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने सभी पीएचसी पर कम से कम एक चिकित्सक तैनात करने का आदेश सीएमओ को दिया है। आदेश में कहा गया है कि चिकित्सकविहीन पीएचसी पर डॉक्टर की तैनाती कर सूचना उपलब्ध कराएं।
संक्रमण काल में ग्रामीण अंचल में स्थित पीएचसी पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को काफी दिक्कत हुई। डॉक्टर के अभाव में कुछ मरीज निजी चिकित्सकों की शरण में गए तो कुछ ने जिला अस्पताल पहुंच कर इलाज कराया। अब निदेशक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने इस पर सख्ती दिखाते हुए सीएमओ को पत्र भेजकर प्रत्येक पीएचसी पर चिकित्सक तैनात करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि यदि एलोपैथिक चिकित्सक उपलब्ध नही हैं तो ऐसे पीएचसी में आयुष चिकित्सकों की तैनाती की जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण के कारण कुछ चिकित्सकों को आवश्यकता के मुताबिक जरूरत वाले स्वास्थ्य केन्द्र पर अटैच कर दिया गया था। अब उन्हें फिर से मूल तैनाती वाले स्थल पर भेजने की तैयारी चल रही है। जल्द ही सभी पीएचसी पर डॉक्टर को तैनात कर दिया जाएगा