प्रयागराज । एमबीए करने वाली कानपुर की छात्रा के धर्म परिवर्तन की बात सामने आने के बाद धर्मांतरण रैकेट का संगमनगरी से जुड़ाव का एक और बड़ा खुलासा हुआ। इसके मुताबिक, शहर की भी एक युवती का धर्म परिवर्तन दिल्ली से गिरफ्तार मौलाना उमर गौतम ने कराया था। कैंट निवासी यह युवती मौजूदा समय में दिल्ली में ही रहकर पढ़ाई कर रही है। युवती के बारे में जानकारी जुटाने को पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों भी लगा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कैंट क्षेत्र की रहने वाली जिस युवती का धर्मांतरण कराया गया, वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। एमटेक करने वाली यह युवती वर्तमान में दिल्ली स्थित एक नामी इंजीनियरिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह संस्थान के ही हॉस्टल में रहती है। युवती कैंट में हेस्टिंज्स रोड अशोक नगर की रहने वाली है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं हुई है। एटीएस की ओर से इस संबंध में इनपुट भेजकर युवती के बारे में अन्य जानकारियां जुटाने को कहा गया है। मामले में पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है। फिलहाल इस बारे में पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
युवती के बारे में अब तक जो जानकारी जुटाई गई है, उसके मुताबिक पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने के दौरान ही उसका धर्म परिवर्तन हुआ। ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने के बाद ही युवती मौलाना उमर गौतम के संपर्क में आई। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि युवती मौलाना के संपर्क में कैसे आई।
उधर शहर से एमबीए करने के दौरान कानपुर निवासी छात्रा के बारे में पता चला है कि उसने तीन साल पहले 2018 में धर्म परिवर्तन कर लिया था। मूल रूप से कानपुर के घाटमपुर के एक गांव की रहने वाली छात्रा मौजूदा समय में एक बैंक में नौकरी कर रही है और वह नोएडा में तैनात है, उसके पिता किसान हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि बेटी के धर्म परिवर्तन करने की जानकारी घरवालों को तीन साल तक पता नहीं चली। हफ्ते भर पहले 19 जून को उसके घर पहुंची एलआईयू की टीम ने पूछताछ की तो परिजनों को जानकारी हुई, जिस पर वह स्तब्ध रह गए।