
UP news
प्रयागराज : मंडल का ऊंचडीह से मेजा पावर प्लांट मार्ग विद्युतीकृत
प्रयागराज । भारतीय रेल अपने सौ प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य से तीव्र गति से कार्य कर रही है। जिसके क्रम में, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के अतिव्यस्त पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-गाजियाबाद खंड से जुड़े 27 किमी लम्बे ऊंचडीह से मेजा थर्मल पावर प्लांट मार्ग को विद्युतीकृत कर दिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे जो भारतीय रेल के महत्वपूर्ण घटक के रूप में राष्ट्र के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों को उत्तरी भाग तक सम्पर्क प्रदान करती है, अपने खंडों के विद्युतीकरण के लिए तीव्र गति से प्रयासरत है।
उत्तर मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण ट्रंक मार्ग पहले से ही विद्युतीकृत हैं और इनके अलावा, शाखा लाइनों पर शेष खंडों को भी तीव्र गति से विद्युतीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व मेजा ऊर्जा निगम पावर लिमिटेड साइडिंग में केवल डीजल पावर से रेक प्लेसमेंट हुआ। इससे वैगन टर्न अराउंड में सुधार होगा।
इस विद्युतीकरण कार्य से समय व ऊर्जा की बचत होगी। इस कार्य से परिचालन क्षमता बढ़ेगी, लाइन क्षमता बढ़ेगी और ट्रेनों की औसत गति में सुधार होगा। रेल मार्गों के विद्युतीकरण से आयातित पेट्रोलियम ईंधन के उपयोग में कमी आएगी और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में भी कमी आएगी।