Headlines
Loading...
प्रयागराज : वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सपा ने सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज : वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सपा ने सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज । समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी प्रयागराज से मिलकर वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में विद्यालय बंद हैं, ऐसे में फीस नहीं आ रही है। 

वित्त विहीन विद्यालय के प्रबंधकों ने कुछ दिनों तक तो अपने शिक्षकों और कर्मचारियों को आंशिक रूप से आर्थिक मदद दी लेकिन अब वह भी हाथ खड़ा कर रहे हैं। विडंबना है कि सरकार ने भी लाखों की संख्या में ऐसे लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए किसी भी श्रेणी में नहीं रखा है। सपा पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में कुशल श्रमिकों को कम से कम 7085 रुपये मासिक वेतन निर्धारित किया गया है।

 वित्त विहीन शिक्षकों, कर्मचारियों को जो अवसाद और अभाव में जीवन जी रहे हैं उन्हें भी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाय। इस अवसर पर शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार यादव, प्रदेश महासचिव डॉ एस पी सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश यादव, अर्जुन सिंह, डॉ अरविंद कुमार वर्मा, हरि प्रताप, गिरिजा शंकर यादव आदि मौजूद रहे।