UP news
प्रयागराज : कोरोना काल की पाबंदी हटने पर बाजारों में इन बातों का करना होगा पालन
प्रयागराज ।कोरोना कर्फ्यू के कारण करीब एक माह से बंद बाजार आज से गुलजार हो गए हैं। सभी ट्रेड की दुकानें खुलने से लोगों को हर तरह की खरीदारी की सुविधा मिल गई है। जिनके घरों में शादी-विवाह के आयोजन होने हैं, वह भी अब हाथ खोलकर खर्च कर सकेंगे। दुकानें और प्रतिष्ठानों को सजाने से पहले व्यापारियों ने सुबह से ही उसकी साफ-सफाई शुरू करा दी थी। इसके लिए व्यापारी और उनके स्टॉफ लगे रहे।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश पर कोरोना कर्फ्यू के कारण पांच मई से ही बाजार बंद थे। सिर्फ आवश्यक सामग्री जैसे किराना, दूध, ब्रेड, फल, सब्जी की दुकानें ही खुलने की अनुमति थी। अन्य सभी ट्रेड की दुकानें और प्रतिष्ठानों पर महीने भर से ताले लटके थे। आज से दुकानें और प्रतिष्ठानों को खुलने की अनुमति शासन और प्रशासन ने दी। हालांकि व्यापारियों, उनके स्टॉफ और ग्राहकों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। स्टॉफ भी पूरे नहीं बुलाए जाएंगे। 50 फीसद कर्मचारियों से ही व्यापारियों को काम चलाना होगा। दुकानों और प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन सैनिटाइज कराना, कर्मचारियों को फेस शील्ड लगाना, हाथ धुलने के लिए साबुन और पानी का इंतजाम करना भी जरूरी है।
अगर कोई ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आता है तो उसे या तो व्यापारी मास्क उपलब्ध कराएंगे अथवा सामान नहीं देंगे। बहरहाल, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य बाजारों में दुकानों और प्रतिष्ठानों को खुलने की अनुमति मिलने के बाद सुबह से ही व्यापारियों द्वारा साफ-सफाई शुरू करा दी गई। दुकानों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण भी नगर निगम प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि एक महीने का कूड़ा एक साथ निकलने पर जगह-जगह ढेर लग जाएगा।
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रयागराज में 600 से नीचे कम होकर 554 पहुंचने पर मंगलवार से प्रयागराज भी खुल गया। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अब कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुबह सात से शाम सात बजे तक दुकान और बाजार के साथ सुपर मार्केट खुल सकेंगे। हालांकि, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।