
सिद्धार्थनगर । जिला अस्पताल में कार्यरत पीसीडीएन्टी के प्रभारी डॉ प्रशान्त अस्थाना को शासन द्वारा घूस लेने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें अपर निदेशक स्वास्थ्य मंडल गोण्डा कार्यालय से सम्बद्ध भी किया गया है। सिद्धार्थनगर जिले में प्राइवेट अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच एवं कार्यवाही के लिए डॉ अस्थाना को जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया था। बीते वर्ष 30 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो में बांसी क्षेत्र के एक केंद्र पर जांच करने गए नोडल तथा उनके पटल सहायक केंद्र पर जांच करते दिखे।
जांच में खामियां बताते हुए केंद्र संचालन के नाम पर रुपये वसूलने का आरोप लगा था। इसकी जांच जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उप जिलाधिकारी सदर से कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा इन्हें निलम्बित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में घूस लेने की पुष्टि हुई है। चिकित्सक को शासन ने निलम्बित करते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य मंडल गोण्डा के कार्यालय से सम्बद्ध किया है।