
UP news
डेहा बस्ती से अचानक नाबालिग व विवाहित महिला लापता , तलाश में जुटी पुलिस
करनाल । डेहा बस्ती से रहस्यमयी परिस्थितियों में एक नाबालिग व एक विवाहिता लापता हो गईं। पुलिस जांच कर रही है। थाना रामनगर में दी शिकायत में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी करीब 14 साल की बेटी 10 जून को अचानक घर से लापता हो गई। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमुशदगी रपट दर्ज कर ली है।
जांच अधिकारी एएसआई जगदीश ने बताया कि नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है। एक अन्य मामले में बालाजी कालोनी वासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी करीब 32 वर्षीय पत्नी तीन जून को अचानक घर से लापता हो गई। उन्होंने उसकी आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भी गुमशुदगी रपट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
सुभाष गेट से एक महिला रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गई। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि घर में सब कुछ ठीक-ठाक था। हर रोज की तरह मंगलवार रात को वे अपने परिवार सहित खाना खाने के बाद सो गए थे, लेकिन सुबह चार बजे उसकी नींद खुली तो पत्नी गायब मिली, जिसे देख वह हैरान रह गया। घर से कुछ सामान भी गायब था जबकि दोनों बच्चे घर पर ही थे। पत्नी की आसपास तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी रपट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।