Headlines
Loading...
UP : प्री-मानसून की दस्तक! 11 जून से कई हिस्सों में हो सकती है झमाझम बारिश

UP : प्री-मानसून की दस्तक! 11 जून से कई हिस्सों में हो सकती है झमाझम बारिश

लखनऊ । यूपी में मॉनसून की दस्तक से पहले ही झमाझम बारिश हो सकती है. इससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस हफ्ते के आखिर तक यूपी के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है. बुधवार को जारी की गई मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जून से पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

वहीं 12 जून को पूरे यूपी में ही तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके बाद भयंकर गर्मी से यूपी के लोगों को राहत मिल सकती है. आज से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यूपी के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ ही बारिश हो सकती है. यूपी के कई हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों में भी तेज बारिश हुई. वहीं कई हिसों में हल्की बारिश देखी गई.


उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है. तपती धूप और गर्म हवा से हालत बहुत ही खराब है. अब बारिश होने से गर्मी में कुछ हद तक राहत जरूर मिल सकती है. मुंबई में तो मानसून तय समय से एक दिन पहले ही पहुंच गया,जिसकी वजह से बुधवार को तेज बारिश हुई. आज भी मुंबई में तेज बारिश के आसार हैं.