UP news
UP : भाजपा आज करेंगी सत्ता व संगठन पर महामंथन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से मिलेंगे बीएल संतोष
लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के काम को लेकर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अंदर उठ रहे विरोध को शांत करने के काम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष लग चुके हैं। सोमवार को पार्टी के प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों, कुछ मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट-वार्ता करने के बाद संतोष आज भी वार्ता का दौर जारी रखेंंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी रहेंगे।
बीएल संतोष की मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी वार्ता होगी। इसके अलावा उनका मंत्रियों से भी वार्ता का दौर जारी रहेगा। सोमवार को उनसे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और विधि मंत्री ब्रजेश पाठक मिलकर वार्ता कर चुके हैं।
बीएल संतोष ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना से कोरोना महामारी को लेकर अलग अलग चर्चा की। सरकार की तरफ से जनता को उपलब्ध कराई गई चिकित्सा सुविधाओं के अलावा आगामी तैयारी के बारे में भी पूछताछ की। तीसरी लहर का बच्चों पर असर होने की आशंका को देखते हुए तैयारियों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने की हिदायत भी दी। इसके बाद विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री डा.महेंद्र सिंह व दारा सिंह चौहान समेत सरकार के कई मंत्रियों ने भी उनसे भेंट की। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बीएल संतोष के साथ बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश सह प्रभारी संजीव चैरासिया, प्रदेश सह महामंत्री (संगठन) कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ला, अश्वनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, सुब्रत पाठक, अनूप गुप्ता, प्रियंका सिंह रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, मानवेंद्र सिंह, मोहित बेनीवाल, महेश चंद्र श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र सिंह, सैंथवार तथा रजनीकांत महेश्वरी भी मौजूद थे।