Headlines
Loading...
 UP Board 10th 12th Exam : अगले सप्ताह यूपी बोर्ड 2 दिन के लिए देगा यह सुविधा

UP Board 10th 12th Exam : अगले सप्ताह यूपी बोर्ड 2 दिन के लिए देगा यह सुविधा

प्रयागराज । यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए पंजीकृत 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके माता पिता के नाम की वर्तनी त्रुटि सुधारने का मौका स्कूलों को दिया है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से शुक्रवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी पत्र में लिखा है कि त्रुटि संशोधन के लिए 14 और 15 जून को दो दिन वेबसाइट खुली रहेगी।

पिछले साल 2020 की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता के नाम पहली बार अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी में भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराए गए थे। दोनों भाषाओं में नामों को अपलोड कराए जाने के कारण इनमें कोई वर्तनी त्रुटि न रह जाए इसलिए वेबसाइट खोली जा रही है। संशोधन स्कूल के प्रवेश आवेदन पत्र, छात्र पंजिका आदि के आधार पर किया जा सकेगा।

नामों में पूरा परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपलोड नामों में एकतरूपता होना आवश्यक है यानि उनमें कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए। सचिव ने डीआईओएस को निर्देश दिया है कि अपने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को सूचित कर दें ताकि वे स्कूल रिकॉर्ड के आधार पर पहले से ऐसे छात्रों की सूची बना लें और समय से संशोधन कर लें।