
UP news
UP : गुटखा खा मंडप पंहुचा दूल्हा , दुल्हन ने सिखाया ऐसा सबक ‘जिंदगीभर’ याद रखेगा शख्स
बलिया । कोरोना संकट के बीच के आज कल शादियों का सीजन भी चल रहा है. इस दौरान कई मजेदार मामले देखने को मिले हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. क्योंकि, यहां एक दूल्हा गुटखा चबाते हुए शादी करने पहुंचा था. यह मामला इतना गंभीर हो गया कि दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया और मजबूरन बारात को वापस जाना पड़ा. आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने इसलिए शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि, दूल्हा गुटखा खाकर आया था. रिपोर्ट के अनुसार, मिश्रौली गांव की रहने वाली दुल्हन की शादी खेजुरी गांव के युवक से पांच जून को होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थी. दूल्हा जब बारात लेकर पहुंचा तो वह गुटखा चबा रहा था. दुल्हन ने जब दूल्हे को गुटखा चबाते देखा तो वह गुस्से से ‘लाल’ हो गई और शादी करने से इनकार कर दिया. सबने दुल्हन को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी और शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई।
जब दुल्हन तैयार नहीं हुई तो शादी स्थगित हो गया और बारात को वापस जाना पड़ा. इतना ही नहीं दोनों परिवारों ने एक दूसरे से पहले मिले उपहारों को वापस करने का भी फैसला किया. इस घटना से वहां मौजूद सारे लोग हैरान रह गए. आलम ये है कि पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है. यहां आपको बता दें कि यूपी में एक हफ्ते के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले एक दूल्हा नशे में धुत होकर शादी करने पहुंचा था तो दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया था.