Headlines
Loading...
यूपी : सीएम योगी का निर्देश , सीएमओ , एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ हर हाल में दें ओपीडी सेवाएं

यूपी : सीएम योगी का निर्देश , सीएमओ , एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ हर हाल में दें ओपीडी सेवाएं

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्यों से मुक्त करने की योजना के तहत CMO, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ समेत अन्य सीनियर मेडिकल अफसरों को हर हाल में ओपीडी सेवाएं देने को कहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में इन सीनियर मेडिकल अफसरों के चिकिस्कीय अनुभव का लाभ लिया जाना चाहिए. यह सभी मेडिकल अफसर संबंधित जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में रोटेशन के तहत ओपीडी सेवाएं दें. ऐसे करने से अन्य मेडिकल स्टाफ को प्रेरणा मिलेगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिदायत दी है कि अस्पताल के भीतर सभी मेडिकल स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में रहें. सभी के ड्रेस पर उनका नाम, पद का नाम अवश्य लिखा हो. जिससे मरीज और उसके परिजनों को परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की विशाल आबादी को देखते हुए हमें कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने की जरूरत हैं. इसके लिए जिलेवार रणनीति बनाने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वैक्सीन का आभाव नहीं है भारत सरकार के सहयोग से कई नई वैक्सीन भी जल्द उपलब्ध होंगी. जून महीने में 1 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. जुलाई में इसे 3 करोड़ करने का लक्ष्य है. तेजी से वैक्सीनेशन के लिे 1 लाख अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे. अभी तक यूपी में 2 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इनमें 1,66,27,059 लोगों ने कोरोना की पहली डोज और 36,27,433 लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज ले ली है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण से राज्य के गांव सुरक्षित रहे हैं. जो गांव कोरोना मुक्त हैं उनमें मनरेगा के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों को शुरू करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संचय को लेकर कैच द रेन अभियान शुरू किया है. गांवों में इसे जनअभियान बनाने की जरूरत है. राज्य में स्थित एक्सप्रेस वे के किनारे पौधारोपण का काम कराया जाए.