Headlines
Loading...
UP : बारिश से पूर्व खम्‍भों से करेंट दूर करने के लिए कंपनी और उपभोक्ताओं को नोटिस देगा बिजली विभाग

UP : बारिश से पूर्व खम्‍भों से करेंट दूर करने के लिए कंपनी और उपभोक्ताओं को नोटिस देगा बिजली विभाग

वाराणसी । बारिश के मौसम में बिजली के खम्भों में करेंट उतरने से अक्सर पशुओं की मौत हो जाती है। गत सप्ताह में जब बारिश हुई तो रामनगर क्षेत्र में बिजली के खम्भे में करेंट उतरने से दो गायों की मौत हो गयी थी। 

शहर और ग्रामीण क्षेत्र के आंकड़ों को जोड़ दें तो दर्जन भर से अधिक पशुओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि बिजली विभाग का दावा है कि पशुओं की मौत के पीछे विभाग कारण नहीं हो सकता। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोल पर लगे अन्य कंपनियों के केबल या उपभोक्ताओं के तार में लीकेज के चलते करंट उतरता है। अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि अगर 33 और 11 केवीए तार से पोल में करंट उतरने की आशंका बनती है तो फीडर अपने आप ट्रिप कर जाता है। इससे बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। ऐसे में बरसात से पहले सभी लाइनमैन अपने-अपने क्षेत्र के खम्भों की टेस्टिंग करेंगे। 

यदि पोल पर वाई-फाई केबल या डिश केबल के तार में कहीं कट या फिर उपभोक्ताओं के बिजली केबल में यदि कट है तो सम्बंधित जेई कंपनी और उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर बरसात से पहले उसे ठीक कराएंगे।