UP news
यूपी : सरकार ने कर्मचारियों के लिए नया आदेश, 'संदेश' सोशल मीडिया ऐप का करें इस्तेमाल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के अफसरों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक नया मैसेजिंग ऐप ले कर आई है. सरकार ने अपने मुलाजिमों को आदेश दिया है कि कोई भी किसी भी तरह का संदेश भेजने के लिए "संदेश" नामक स्वदेशी ऐप का इस्तमाल करें.
संदेश ऐप में भी एंड टू एंड एनक्रिप्टेड बैकअप तथा एनक्रिप्टेड वन टाइम पासवर्ड जैसी खूबियां हैं. बताया जा रहा कि यह स्वदेशी "संदेश" मैसेजिंग ऐप काफी सुरक्षित और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह इसमें भी सारी सुविधाएं एवं खूबियां हैं.
जानकारी के अनुसार एनक्रिप्टेड मैसेज भेजने के लिए इस स्वदेशी "संदेश" ऐप को दूसरे अन्य सरकारी एप्लीकेशन से जोड़ कर का काम किया जा सकता है. वर्तमान में यह एनआईसी, ईमेल, स्पैरो, ई-ऑफिस आदि से जुड़ा हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि इस ऐप को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, आईटी और नीति आयोग समेत 160 से अधिक संगठनों ने अपनाया है.बताया जा रहा है कि इस ऐप के जरिए अभी तक 2 करोड़ मैसेज भेजे जा चूके हैं.
इस "संदेश" नामक मैसेजिंग ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने विकसित किया है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस जैसे स्मार्ट फ़ोन के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. जिसका विकास शासन में त्वरित और सुरक्षित संवाद की सुविधा विकसित करने के लिए किया गया है.