Headlines
Loading...
यूपी : बसपा के बागी लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को मायावती ने पार्टी से निकाला

यूपी : बसपा के बागी लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को मायावती ने पार्टी से निकाला

लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि लालजी वर्मा नेता विधानसभा हैं जबकि राम अचल राजभर पूर्व में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल चुके हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में नेता विधानसभा लालजी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर के बीच मतभेद हुआ था. यह मतभेद पंचायत चुनाव में टिकट वितरण को लेकर हुआ था. बताया जा रहा है कि बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर पिछले काफी समय से हाशिए पर चल रहे थे. फिलहाल, दोनों निष्कासित नेता बीएसपी के विधायक हैं.

बीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं को पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से आज बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ ही श्री लालजी वर्मा को नेता विधान मंडल दल से हटाते हुए श्री शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, जो विधानसभा मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ से लगातार 2 बार निर्वाचित होते आ रहे हैं, को बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल, का नेता बना दिया गया है.