Headlines
Loading...
UP : हाउस टैक्स के बकायेदारों पर फिलहाल सख्ती नहीं, न नोटिस दी जाएगी न खाता होगा सीज

UP : हाउस टैक्स के बकायेदारों पर फिलहाल सख्ती नहीं, न नोटिस दी जाएगी न खाता होगा सीज

लखनऊ । यूपी सरकार हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों को राहत देने जा रही है। कोरोना संकमण काल को देखते हुए बकाएदारों को न तो नोटिस दी जाएगी और न ही उनके खाते सीज किए जाएंगे। निकाय अधिकारी सहमति के आधार पर बकाएदारों से इस दौरान हाउस टैक्स जमा कराएंगे। कोरोना संक्रमण काल से हालात सामान्य होने के बाद ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। निदेशालय स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है और जल्द ही इस संबंध में निकायों को निर्देश भेज दिया जाएगा।


कोरोना काल में काम-धंधा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। निकाय अमूमन वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए अभियान चलाते हैं। शहरों में बड़े बकाएदारों को चिह्नित करते हुए उन्हें नोटिस देकर वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाती है। इस दौरान खाते तक सीज कर दिए जाते हैं। कोरोना काल में अधिकतर लोगों की माली हालत खराब हो चुकी है। प्रतिष्ठान और संस्थान खुल नहीं पा रहे हैं। इसीलिए उच्च स्तर पर बड़े बकाएदारों को राहत देने की तैयारी है।


सहमति बनी है कि वसूली के लिए सख्त कार्रवाई न की जाए। इस दौरान स्वयं से टैक्स जमा करने वालों का स्वागत किया जाए। स्थिति सामान्य होने के बाद सख्ती के साथ बकाए की वसूली का अभियान शुरू किया जाए। निकाय के अधिकतर कर्मचारी और अधिकारी इन दिनों संक्रमण से जुड़े कामों में लगे हुए हैं। इसके चलते वे अपना मूल काम भी नहीं देख पा रहे हैं। उच्च स्तर के इस फैसले से उनको भी राहत मिलेगी।