Headlines
Loading...
यूपी: UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मिला एक और मौका।

यूपी: UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मिला एक और मौका।


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। यूपीएयईएससी के विज्ञापन संख्या 50 के तहत 25 फरवरी 2021 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कतों के चलते जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा न कर पाए हों या रजिस्ट्रेशन से चूक गए हों वे अब 1 जुलाई 2021 से 7 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन करने के साथ ही आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।

आयोग के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार/संशोधन भी एक जुलाई से 8 जुलाई 2021 तक किया जा सकेगा। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंतिम रूप से सब्मिट करने की आखिरी तिथि 8 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 25 जून को जारी किए गए अपने नोटिस में कहा है कि 2002 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अंतिम तिथि को कोरोना महामारी और सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के चलते कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन न जमा कर पाने, गलत आईडी से आवेदन शुल्क जमा होने तथा आवेदन शुल्क प्रिंट न कर पाने की समस्याओं को लेकर आयोग ने अनुरोध किया था। इसी को देखते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों को एक बार फिर आवेदन करने व शुल्क जमा कराने का मौका देने का फैसला किया है।



यह भर्ती आयोग के विज्ञापन संख्या 50 के तहत हो रही है, जिसमें कुल 49 विषय शामिल हैं। खास बात यह है कि भर्ती में आठ विषय ऐसे हैं, जिनमें पदों की संख्या 100 से अधिक है। सर्वाधिक 162 पद हिन्दी में हैं।

इस भर्ती के लिए आयोग ने नई वेबसाइट www.uphesc2021.co.in बनाई थी। इस वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू की गई थी। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन एवं फीस जमा करने की आखिरी तिथि 26 मार्च निर्धारित की गई थी। लिखित परीक्षा चार चरणों में कराई जाएगी।

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार हिन्दी में सर्वाधिक 162 पद हैं। इसके अलावा सात विषय ऐसे हैं जिसमें पदों की संख्या 100 से अधिक है। रसायन विज्ञान में 159, भूगोल में 142, अंग्रेजी में 133, बीएड में 113, राजनीतिशास्त्र में 109, समाजशास्त्र में 102, अर्थशास्त्र में 100 पद हैं। उद्यान विज्ञान में 7, उर्दू में 10, कृषि आनुवांशिकी एवं पादप प्रबंधन में 4, एशियन कल्चर में 1, कीट विज्ञान में 5, कृषि अभियंत्रण में 8, कृषि अर्थशास्त्र में 7, कृषि प्रसार में 11, कृषि रसायन में 11, कृषि वनस्पति में 7, कृषि सांख्यिकी में 6, गृह विज्ञान में 12, चित्रकला में 4, जैव रसायन में 1, दर्शनशास्त्र में 6, पशुपालन एवं डेयरी में 2, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान में 8, पादप रोग विज्ञान में 5, प्राचीन इतिहास में 24, प्राणी विज्ञान में 96, भूगर्भ विज्ञान में 4, भूमि संरक्षण में 2, भौतिक विज्ञान में 98, मनोविज्ञान में 66, वनस्पति विज्ञान में 92, वाणिज्य में 79, शारीरिक शिक्षा में 23, शिक्षा शास्त्र में 40, संगीत गायन में 12, संस्कृत में 74, सांख्यिकीय में 18, समाजशास्त्र में 102, सैन्य विज्ञान में 42, इतिहास में 41, विधि में 41, शस्य विज्ञान में 13, गणित में 96, संगीत तबला में 2, मानव शास्त्र में 1, संगीत वादन में 1, संगीत सितार में 1 एवं महिला अध्ययन के 1 पद पर भर्ती होगी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-46 के तहत भूगर्भ विषय के एक खाली पद के लिए भी आवेदन लिया जाएगा।