Education
UPSC NDA (II) 2021 : सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका , आवेदन करने के लिए इन योग्यताओं पर खरा उतरना है जरूरी
भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना रखने वाले छात्रों के लिए NDA की परीक्षा सबसे बेहतरीन सीढ़ी साबित होती है। NDA के फॉर्म का इन्तेजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) और नौसेना अकादमी(NA) परीक्षा (II) 2021 के लिए अधिसूचना 9 जून को जारी कर दी है। UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
● आवेदक एक भारतीय नागरिक अथवा एक भूटानी नागरिक, एक नेपाली नागरिक, या एक तिब्बती शरणार्थी (जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया था) होना चाहिए।
● जो लोग भारत में बसने के उद्देश्य से बर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका, तंजानिया, जाम्बिया, युगांडा, मलावी, वियतनाम या इथियोपिया से भारत आए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
●अन्य देशों के नागरिक : आवेदन करने के लिए विदेशी नागरिकों (गोरखाओं को छोड़कर) को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए पात्रता प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।
●आयु : कैंडिडेट्स की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2006 के बीच जिनका जन्म हुआ है वही आवेदन कर सकते हैं।
●लिंग : केवल पुरुष अभ्यर्थी ही NDA के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
●वैवाहिक स्थिति : आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का अविवाहित होना जरूरी है। कैंडिडेट्स को तब तक शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि वे अपना प्रशिक्षण पूरा नहीं कर लेते हैं।
●NDA के आर्मी विंग के लिए : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बारहवीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं।
●वायु सेना और नौसेना विंग (कैडेट प्रवेश योजना) के लिए : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ्स विषयो के साथ बारहवीं करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
●जो छात्र इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं या रिजल्ट का इन्तेजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
●अनुशासनात्मक कारणों से सशस्त्र बलों की किसी भी प्रशिक्षण अकादमियों को छोड़ने या निकाल दिए जाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
●NDA में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आवश्यकताओं के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।