
UP news
उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ ने लिया सीएचसी गोद, लग रहा ऑक्सीजन प्लांट
लखनऊ. कोविड-19 की दूसरी लहर लगभग अब अपने अंतिम चरण में है. कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लिया है. मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वाराणसी और गोरखपुर के 1-1 सीएचसी शामिल हैं. वहीं पर गोरखपुर में 2 सीएचसी को गोद लिया गया है.
वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के हाथी बाजार में स्थित सीएचसी को मुख्य्मंत्री द्धारा गोद लिए जानें के बाद सरकारी अमला इसके कायाकल्प में तेजी से जुट गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस अस्पताल को गोद लेने के बाद 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए गए हैं.
वहीं सेवापुरी ब्लॉक के लोगों में वहां के सीएचसी को गोद लिए जाने के बाद खुशी की लहर है. इसके साथ ही गोरखपुर के जंगल कौड़िया और चरगावां सीएचसी को भी योगी आदित्यनाथ ने गोद लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से प्रदेश के अस्पतलों को गोद लेने की अपील की थी. ताकि प्रदेश के अस्पतलों की स्थिति में सुधार हो सके।