Headlines
Loading...
वाराणसी: सर्राफा व्यवसायी से दो लाख बीस हज़ार की रकम पर उचक्कों ने मारा हाथ , कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी: सर्राफा व्यवसायी से दो लाख बीस हज़ार की रकम पर उचक्कों ने मारा हाथ , कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी । मैदागिन चौराहे पर बुधवार को  सर्राफा व्यवसायी  रविंद्र दीक्षित के साथ दो लाख 20 हजार रुपये की उचक्का गिरी हो गई।  मैदागिन चौराहे पर जब रविंद्र दीक्षित ऑटो से उतरे तो उन्हें अपने साथ हुई घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने पास में मौजूद पुलिस कर्मियों की इसकी सूचना दी। सर्राफा व्यवसायी के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी वहां मौजूद पुलिसकर्मी उचक्कों की तलाश करने के बजाय व्यापारी से ही तरह-तरह के सवाल पूछने लगे।

बाद में मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो कोतवाली इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और रविंद्र दीक्षित को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने ले गए। शाम 5:30 बजे तक पुलिस रविंद्र दीक्षित से कोतवाली थाने में घटना के बाबत पूछताछ कर रही थी। जंसा निवासी रविंद्र दीक्षित सर्राफा का काम करते हैं। रविंद्र दोपहर में दो लाख 20 हजार कैश लेकर चौकाघाट बस स्टैंड पर पहुंचे।

वहां से ऑटो में बैठकर वह मैदागिन चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान ऑटो में उनके साथ दो युवक भी बैठ गए। दोनों युवक मैदागिन और लोहटिया के बीच ऑटो से उतर गए।

रविंद्र दीक्षित जब मैदागिन चौराहे पर ऑटो से उतरे तो उन्हें पता चला कि उनके बैग में रखे रुपये गायब हैं। उन्होंने ऑटो चालक से पूछताछ करने के साथ ही घटना की सूचना पास में मौजूद पुलिस कर्मियों को दी, लेकिन पुलिसकर्मी तत्परता दिखाने के बजाय सर्राफा व्यवसाई से पूछताछ करने लगे। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना के बाबत जानकारी इकट्ठा कर रही थी।