UP news
वाराणसी : नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिस से भिड़े, पुलिस ने भेजा जेल
वाराणसी : जिले के भेलूपुर क्षेत्र शराब के नशे में धुत बाइक सवार दो युवक रथयात्रा चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कर्मचारी सोमनाथ भारती से तीखी नोकझोंक करने लगे. मामला अधिक संवेदनशील होता देख रथयात्रा चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी और होमगार्ड की मदद से बाइक सवार दोनों आरोपियों मनीष सोनकर और सनिस को भेलूपुर थाना के पुलिस के हवाले कर दिया गया.
भेलूपुर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्रा के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक मनीष और सनिस के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य कई आरोप में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों युवकों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. ट्रैफिक कर्मचारी सोमनाथ भारती भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार होकर नशे में आए मनीष और सनिस सोमनाथ भारती को बहस के बाद गाली देने लगे.
नशे में धुत दोनों युवक ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की कोशिश करने लगे. ट्रैफिक कर्मचारी और दोनों युवकों के बीच बहस होता देख रथयात्रा चौराहे पर भीड़ लग गई. रथयात्रा चौराहे पर मौजूद पुलिस के समझाने पर भी दोनों युवक नहीं माने और उल्टा उस पुलिस कर्मचारी से भी मारपीट के लिए उतारू हो गए. अंत में हालात बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने दोनों युवकों को पुलिस को सौप दिया.