UP news
वाराणसी : फूलपुर में निर्वाचित ग्राम प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या
वाराणसी । फूलपुर थाना के गजोखर गांव के ग्राम प्रधान विनोद पाल के भाई 39 वर्षीय संतोष पाल को मंगलवार की सुबह गोली मार कर घायल कर दिया। दाएं कंधे के नीचे बांह में गोली लगने से घायल संतोष को परिजन अस्पताल ले गए हैं। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ग्राम प्रधान विनोद पाल ने बताया कि सुबह उनके भाई संतोष खेत में खाद डालने गए थे। इस बीच पहले से घात लगा कर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने संतोष को गोली मार दी और फिर भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। संतोष को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया। गांव के प्रधान ने बताया कि एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश में मुकदमा चल रहा है। आशंका है कि उसी मुकदमे की रंजिश में संतोष को गोली मारी गई है।
उधर, सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि वारदात की वजह प्रथमदृष्टया पुरानी रंजिश समझ में आई है। घायल संतोष के भाई तहरीर लेकर आ रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए फूलपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम गठित की गई है। पुलिस वारदात से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के गांव में पुलिस दबिश दे रही है। सीओ के मुताबिक हमलावर जल्द गिरफ्त मे होंगे।
घायल संतोष पाल रिटायर्ड फौजी व ग्राम प्रधान के बड़े भाई हैं। बताया गया कि बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों में से एक नए पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली दाएं कंधे के नीचे लगी है।