UP news
वाराणसी : पूर्व विधायक ने अनाथ बच्चों के भविष्य के लिए जमा किया एक लाख रुपया
वाराणसी । पिंडरा के जगदीशपुर गांव निवासी विजय शंकर पटेल का गत दिनों कोरोना महामारी से निधन हो गया था। गम्भीर बीमारी के कारण उनकी पत्नी ममता पटेल का भी निधन हो चुका है। यह दम्पति अपने पीछे तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं। कम उम्र में ही यह बच्चे अनाथ हो गए हैं।
सोमवार को पिंडरा विधानसभा के पूर्व विधायक अजय राय इन बच्चों के लिए आगे आए। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की पिंडरा शाखा में चारों बच्चों ( किरण पटेल, नेहा पटेल, शिवानी पटेल, सनी पटेल ) के नाम से 25-25 हजार रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के रूप में जमा किया। उन्होंने कहा कि यह बच्चे बेसहारा नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी और मैं स्वयं उनके साथ खड़े हैं।
पिंडरा विधानसभा मेरा परिवार है। हर सुख-दुःख में खड़ा रहना मेरा कर्तव्य है। सरकार के नजर में भले ही कोरोना मृतक सिर्फ आंकड़े हैं। लेकिन मेरे लिए परिवार का सदस्य खोने के बराबर है। इस दौरान शिवप्रकाश सिंह, डॉ. नागेश उपाध्याय, विघ्नेश्वर आनंद उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, रामस्नेही पांडेय, सौरभ सिंह,राजीव कुमार थे।