
वाराणसी : जिले में आए दिन एक न एक चैन लूट की घटना सामने आ रही है। पिछले एक सप्ताह से यह तीसरा मौका है । जब भेलूपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों में महिला की चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका हैं ।
वहीं आज भेलूपुर थाने के खोजवां पुलिस चौकी में स्थित अमरावती नगर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े 56 वर्षीय महिला को पिस्तौल सटाकर आतंकित कर एक भर से ऊपर वजन की सोने की चेन छीनकर सुंदरपुर की तरफ भाग निकले। चेन लूट की वारदात के दौरान बगल में खड़ा मनोज पटेल नामक युवक ने छिनैतों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सीसीटीवी फुटेज को जांचने के बाद लौट गए। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने सधा जवाब दिया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमरावती नगर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ पाल की मां चंद्रावती पाल सुंदरपुर सब्जी मंडी से सब्जी और राशन लेकर पैदल लौट रही थीं। कॉलोनी के मोड़ पर पहुंचने पर पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक कुछ दूर आगे जाकर पीछे लौटे।इसके बाद गाड़ी को रोकर महिला पर पिस्तौल सटा दी। चंद्रावती डर कर तुरन्त गले से चेन निकाल कर दे दी।
कुछ दिन पहले लुटेरों ने बैजनत्था मोड़ पर वैक्सीन लगवाकर वापस लौट रही नेहा मिश्रा और और रवींद्रपुरी कॉलोनी में ई रिक्सा से डॉक्टर को दिखाने जा रही सुनीता विश्वकर्मा के गले से चेन छीन ली थी।