Headlines
Loading...
वाराणसी : अल्पसंख्यक कांग्रेस ने शहर के जरूरतमंदों में कोविड काल में बांटा राशन

वाराणसी : अल्पसंख्यक कांग्रेस ने शहर के जरूरतमंदों में कोविड काल में बांटा राशन

वाराणसी । कांग्रेस की अल्पसंख्यक इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरैयां के जलालीपुरा में 150 गरीब मजदूर परिवारों में राशन किट का वितरण किया। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी में हर जगह सिर्फ कांग्रेस के लोग ही हर तरह की मदद कर रहे है। चाहे वो किसी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराना हो, दवा और राशन बांटना हो हर जगह कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं।

हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कुछ अपनों की मदद से दूसरे जरूरतमंदों की रसोई चलती रहे। राशन किट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 250 ग्राम सरसों का तेल दिया गया। कांग्रेस नेता इमरान खान ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे।

 नेताओं से बुनकरों ने कहा कि लाकडाउन से पूरा कारोबार बंद होने से स्थिति में है। इस बारे में कांग्रेस नेताओं ने सरकार से बात करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर हाजी यासीन, पार्षद गुलशन अली, अहमुदुलहई अंसारी, राम जी यादव, वसीम अंसारी, कृष्णा गौड, किशन कुमार, जुनैदअंसारी, अब्दुल रब, मुमताज़ महतो, यासीन मुस्ताक, मोईन, मतीन, मो . अमान थे।