
UP news
वाराणसी : हर सीएचसी और पीएचसी पर खर्च होगा एक करोड़, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में जुटा प्रशासन
वाराणसी । कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में जिले आठों सीएचसी व पीएचसी को अपडेट करने के लिए एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस धनराशि से इन अस्पतालों की मरम्मत, रंगाई पोताई आदि पर खर्च किया जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से इस आशय का निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने जारी निर्देश में कहा है कि इन अस्पतालों में और क्या आवश्यकता है , चिकित्सक इसकी रिपोर्ट तैयार करके देंगे।
पिछले दिनों जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनपद के सरकारी और निजी अस्पतालों के बच्चों के डाक्टर भी शामिल थे। इसमे यह तय हुआ था कि कोविड के दौरान बच्चो के इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए क्या होना चाहिए।
मालूम हो कि विशेषज्ञों के द्वारा संभावना जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी वेव बच्चों को सर्वाधिक प्रभावित करेगी। इसलिये बच्चों के आईसीयू तथा इसमें प्रयोग किये जाने वाले आवश्यक उपकरण कौन कारगर साबित होंगे। इसकी मुक्कमल तैयारी कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सक इसके अलावा संक्रमण से पूर्व सुरक्षात्मक क्या-क्या विटामिन व दवाएं दी जा सकती हैं, इसकी सूची भी तैयार कर लें ताकि समय से बच्चों को देकर संक्रमण होने से बचाया जा सके। मेडिकल के तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिलाने का सुझाव भी दिया गया ताकि जरूरत पर इनका उपयोग किया जा सके। एक जून से बच्चों के सैंपल कलेक्शन शुरू हो चुका है। उच्चस्तरीय टीम इसकी मॉनिटरिंग कर रही है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीएचसी व् पीएचसी को जारी आदेश में कहा है कि बाहर से मंगाये जाने वाले सभी जरूरी उपकरणों, उपकरण बनाने वाली कंपनियों व उनके मूल्य के विवरण सहित सूची विशेषज्ञों व डाक्टरों की टीम से तैयार कराएं ताकि शासन को प्रेषित कर इसे मंगाने के प्रयास किए जाए। दूसरी तरफ सभी सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी भी शुरु की जा चुकी है।