UP news
वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ने पुलिस की कार्यशैली पर कहा , लोगों से अदब से पेश आएं
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अपनी कार्यशैली बदले. लोगों से अदब से पेश आएं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चेन स्नेचिंग और छिनैती की घटनाओं पर थानेदार लगाम लगाएं. अपराध समीक्षा में पुलिस कमिश्रर ने कई मुकदमों की समीक्षा की और कुछ लोगों की तारीफ की.
वाराणसी में चेन स्नेचिंग और छिनैती की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस कमिश्रर ए सतीश गणेश के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को शहर के सभी चौराहों, तिराहों और जरूरी रास्तों पर पुलिस ने औचक चेकिंग की. वारणसी पुलिस ने रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चेकिंग की. लगभग 3 घंटे तक चली इस चेकिंग अभियान में पुलिस ने कई टीमों को उतारा.
पुलिस ने गाड़ियों को रोककर उनके कागजात देखे और नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी काटे गए. मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी में रविवार को पुलिस ने शहर के सिगरा, चेतगंज, भेलूपुर, लंका, पांडेयपुर, हुकूलगंज समेत कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया. शहर में चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने चेकिंग अभियान का निर्देश दिया था.