UP news
वाराणसी : कई स्पा सेंटरो पर पुलिस की नज़र , अब होगी बड़ी कार्यवाही
वाराणसी । चेतगंज के कैलगढ़ कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद गिरफ्तार आरोपित चोलापुर के अल्लूपुर निवासी अतुल सिंह से पुलिस को बड़ी जानकारियां मिली हैं। प्रकरण की जांच कर रहे एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शुरुआत में शहर के तीन स्पा सेंटर का नाम पता चला था। आरोपित से पूछताछ में शहर के कई और ऐसे पार्लर के नाम सामने आये हैं।
आरोपित अतुल सिंह और उसकी महिला मित्रों से पूछताछ में शहर के अन्य स्पा सेंटरों के नाम भी सामने आये हैं। जहां लंबे समय से पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा फलफूल रहा है। जिन स्पा सेंटरों के नाम आरोपित ने लिये, वे सभी शहर की पॉश कॉलोनियों या इलाकों में एक-दो साल से संचालित हैं। सिगरा, रथयात्रा, लंका, कैंट, सारनाथ समेत अन्य जगहां पर स्पा सेंटरों के नाम आरोपित ने लिये हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपित के मोबाइल फोन से कई कॉल गर्ल और ग्राहकों के नाम भी पुलिस को मिले हैं। मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर सुरक्षित किये गये थे। इन नंबरों के बारे में आरोपित ने जानकारी दी। बताया कि जरूरत पर लड़कियों को बुलाया जाता था। कुछ ऐसे पुरुषों के नाम भी थे, जिन्हें समय-समय पर वह फोन कर पार्लर बुलाता था।