
UP news
वाराणसी : प्रो. हरेराम त्रिपाठी सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त
वाराणसी । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को प्रो. हरेराम त्रिपाठी को वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में प्रो त्रिपाठी में सर्वदर्शन विभाग में प्रोफेसर हैं। कुलाधिपति के अनुसार, उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक होगा। उल्लेखनीय है कि, विवि के निवर्तमान कुलपति प्रो राजाराम शुक्ल का तीन वर्षों का कार्यकाल 23 मई को पूरा हो चुका है। प्रो. शुक्ल की जगह लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को विवि का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया था।