Headlines
Loading...
वाराणसी: प्रोफेसर आनंद के. त्यागी ने संभाला महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति का पद

वाराणसी: प्रोफेसर आनंद के. त्यागी ने संभाला महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति का पद

वाराणसी । राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय (पंजाब- फिरोजपुर) के प्रो आनंद के. त्यागी को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का कुलपति नियुक्त किया है । कुलाधिपति ने उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के तिथि से तीन वर्ष के लिए की है। प्रो. त्यागी के दस दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है ।

वर्तमान में राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया) राज्य विश्वविद्यालय (प्रयागराज) के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के पास विद्यापीठ के वीसी का भी चार्ज है। काशी विद्यापीठ के स्थायी कुलपति प्रो. टीएन सिंह का तीन वर्षों का कार्यकाल तीन मई को ही पूरा हुआ था। कोरोना काल में चयन प्रक्रिया में हो रही देरी को देखते हुए कुलाधिपति ने अग्रिम आदेश तक के लिए प्रो . अखिलेश कुमार सिंह को विद्यापीठ के कुलपाति का चार्ज सौंपा था। राजभवन ने बुधवार को |विद्यापीठ के स्थायी कुलपति का आदेश जारी कर दिया।

बागपत के मूल निवासी प्रो त्यागी की प्रारंभिक शिक्ष मुकारी गांव में हुई। एमएम डिग्री कालेज से बीएससी व आइआइटी-कानपुर से एमटेक किया । इसके बाद वर्ष 1990 में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय में बतौर लेक्चरर नियुक्त हो गए । गुरुनानक देव से वर्ष 1995 शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय चले गए। वर्तमान में फिजिक्स विभाग में प्रोफेसर है। वह हेड, डीन, निदेशक सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।