
UP news
वाराणसी : जिले में बुधवार से शुरू होगा सीरो सर्वे, आज दिया गया प्रशिक्षण
वाराणसी : इम्युनिटी व एंटीबाडी का पता लगाने के लिए कल बुधवार से सीरो सर्वे किया जाएगा। इस कार्य मे टीमें लगाई गई हैं। टीम में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय दुर्गाकुंड के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। सर्वे के लिए राज्य सरकार की तरफ से रैंडम ब्लाकों के गांवों को चुना गया है। जिले में 9 से 11 जून तक सीरो सर्विलांस का काम चलेगा। इन गांवों में सर्वे करने के लिए टीमों को बनाया गया हैं,
जिसमें एक डाक्टर, एक लैब टेक्नीशियन (एलटी) और एक एएनएम रहेंगीं। जिस भी जगह पर सर्वे होगा, वहां की आशा कार्यकर्ता टीम का सहयोग करेंगी।
सीएमओ कार्यालय वाराणसी से जानकारी के अनुसार लोगों के सैम्पल का तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा कि पिछले दिनों पाए गए कोविड पाजिटिव लोगों के अंदर एंटीबाडी के विकास का स्तर क्या है।