Headlines
Loading...
वाराणसी : कोविड संक्रमित के स्वास्थ्य के लिए मां गंगा से मौन प्रार्थना, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी : कोविड संक्रमित के स्वास्थ्य के लिए मां गंगा से मौन प्रार्थना, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी । कोविड महामारी की चपेट में आकर बीमार हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए गुरूवार को नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा से मौन प्रार्थना किया। राजघाट पर जुटे कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई। अभियान के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि मां गंगा के दुग्धाभिषेक के दौरान कोरोना से जान गंवा चुके लोगों के लिए संवेदनाओं का सागर था।

 तो संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए शुभकामनाओं के मोती। कोरोना से बीमार हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने वालों के लिए हमारी मौन प्रार्थना ईश्वर स्वीकार करें यही कामना है। असीम शक्ति रखने वाले मौन से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए भी सीख मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर-शहर, गांव-गांव में टीकाकरण के प्रभावी विस्तार के लिए हमें लड़ना होगा। मौन प्रार्थना और दुग्धाभिषेक में शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सत्यम जायसवाल, प्रीति जायसवाल, रश्मि साहू आदि शामिल रहे।