
UP news
वाराणसी : बंगाली टोला इंटर कॉलेज में स्थापित होगी शहीद की मूर्ति
वाराणसी । पाण्डे हवेली स्थित बंगाली टोला इण्टर कॉलेज में कॉलेज परिवार और बंगीय समाज की ओर से कारोरी कांड के नायक क्रांतिकारी शचींद्रनाथ सान्याल की 129वीं जयंती मनाई गई। विद्यालय परिसर में बनी शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति स्थापित करने का निर्णय भी किया गया।
तीन जून, 1893 में बनारस में जन्मे शचींद्रनाथ सान्याल ने अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ अंग्रेजी हुकूमत की नाक में दम कर दिया था। कारोरी कांड को अंजाम देने में बंगाली टोला इंटर कॉलेज के कुछ अन्य शिक्षक और विद्यार्थियों ने भी उनका साथ दिया था। बंगाली टोला इण्टर कालेज के संयुक्त सचिव और बंगीय समाज के सचिव देवाशीष दास ने कहा कि मां क्षीरोदवासिनी के पुत्र शचींद्रनाथ सान्याल और उनके तीनों छोटे भाई रवीन्द्र नाथ सान्याल, जितेंद्र नाथ सान्याल और भूपेंद्र नाथ सान्याल बंगाली टोला स्कूल के छात्र थे। शचींद्रनाथ बंगाल के ‘अनुशीलन दल के सदस्य रहे। बाद में भारतीय क्रांतिकारी दल ‘हिन्दुस्तान प्रजातंत्र संघ में भी सक्रिय रहे। शचींद्रनाथ सान्याल का देहावसान छह फरवरी, 1943 को गोरखपुर में हुआ।
इस मौके पर बंगाली टोला स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. जयप्रकाश पाण्डेय, दिनेश तिवारी, डॉ. जयंत चौधरी, डॉ. देवव्रत लाहिड़ी, पार्षद राकेश जायसवाल, चंचल मुखर्जी, चन्द्रशेखर मल्लिक, अन्तिका मुखर्जी, सुमित भट्टाचार्य, मृणाल पात्रा, अंकुर मुखर्जी, आशुतोष भट्टाचार्य, प्रवीर चक्रवर्ती, विश्वनाथ भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।