वाराणसी । लंका के रमना इलाके में शिवगंगा नगर कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 70 हजार रुपये और तीन लाख से अधिक मूल्य के गहने पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे भवन स्वामी ने पुलिस को जानकारी दी।
चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के धरदे गांव के राजेश यादव डाफी टोल प्लाजा पर नौकरी करते हैं। वह शिवगंगा नगर कॉलोनी में घर बनवाकर पत्नी बच्चों व मां के साथ रहते हैं। शनिवार शाम वह परिवार समेत एक रिश्तेदार के घर किसी समारोह में डाफी चले गए। इस दौरान मुख्य दरवाजे को तोड़ने के बाद चोर भीतर घुसे और दूसरे तल पर बेडरूम का ताला तोड़कर पैसा और सामान उठा ले गए। पुलिस मुआयना कर लौट आई।