
Knowledge
वाराणसी : यह चौराहा जिसे कोई कह रहा लंदन स्ट्रीट, तो कोई लंदन वाला चौराहा , जानें इसका नाम ?
वाराणसी. बनारस का नाम आते ही जहन में तंग गलियां, जाम और सड़क पर घूमते पशु आ जाते हैं. लेकिन अब जो आप तस्वीर देख रहे हैं ये लंदन स्ट्रीट नहीं बनारस का दिल है. ये है गोदौलिया चौराहा. तस्वीर दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाली सड़क की है. अब यहां न टूटी सड़क है और न ही कोई जाम. चौराहे के बीचों बीच महादेव के नंदी का शिखर है. नंदी का मुंह विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की ओर है. इस पूरे चौराहे और विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क हो विकसित किया गया है.
सड़क पर गुलाबी पत्थर लगाया गया है. इसका साथ देने के लिए चौराहे और सड़क के दोनों तरफ मकानों को भी गुलाबी रंगा किया गया है. इन पर सुंदर कलाकृतियों को भी निर्माण किया गया है. सड़क के दोनों तरफ सुंदर लैंप पोस्ट लगाए गए हैं.
इस पूरे निर्माण में ये ध्यान रखा गया है कि इस इलाके के प्राचीन स्वरूप को बरकरार रखा जाए. हालांकि इसके साथ ही आधुनिकता का भी पूरा खयाल रखा गया है. सड़क के पत्थरों का रंग भी बनारस की पुरानी गलियों की तरह है जिससे शहर की आभा बनी रहे. साथ ही अब इस चौराहे को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग का भी निर्माण किया गया है. बताया जा रहा है कि इसका शुभारंभ अगले माह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने आ सकते हैं.
इस पूरे निर्माण के बाद अब शहरवासियों के बीच ये चर्चा का विषय तो है ही साथ ही उन्हें इस पर गर्व भी हो रहा है. अब कोई इसको लंदन स्ट्रीट कह कर बुला रहा है और कोई लंदन वाला चौराह. अब ये चौराह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने देश विदेश से आ रहे मेहमानों को भी काफी पसंद आ रहा है और उन्हें पुराने और आधुनिक बनारस का अहसास करवा रहा है.
काशी का रूप बदलने की तैयारी के साथ ही अब इसे आधुनिक भी बनाया जा रहा है. इसी क्रम में बनारस के या कहें तो प्रदेश के पहले स्काईवॉक का निर्माण किया जा रहा है. अब बनारस के नजारे आसमान की ऊंचाइयों से लिए जा सकेंगे. कमिश्नरी में प्रस्तावित परियोजना के अनुसार पूर्वांचल की सबसे ऊंची दो इमारतों के बीच में ग्लास के बस का गलियारा बनाया जाएगा. प्रस्ताव के अनुसार दोनों इमारतों की ऊंचाई करीब 18 मंजिल की होगी और दोनों के बीच 100 फीट का लंबा व छह फीट चौड़ा स्काईवॉक बनेगा. इसमें एक बार में 30 लोग चल सकेंगे. इस स्काईवॉक की ऊंचाई करीब 80 मीटर होगी.