UP news
वाराणसी : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये की जालसाजी करने वाले तीन गिरफ्तार, बैंक खाता सीज
वाराणसी : एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले तीन जालसाजों को मंगलवार को साइबर क्राइम थाना के पुलिसकर्मियों ने कपसेठी चौराहे से पकड़ लिया। उनके पास से पांच मोबाइल, एक टी शर्ट, एक बाइक, 2500 रुपये नकदी, 16 कई बैंकों का एटीएम कार्ड, एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया। वहीं दूसरी तरफ इनके खाते में 674 266,86 रुपये सीज कर दिया।
सारनाथ सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पिछले दिनों परमानंदपुर, थाना-जंसा निवासी सुबन्ना लाल के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर लगभग तीन माह में 20 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में 6 मार्च 2021 को सबुन्ना ने साइबर क्राइम थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुखबिर से खबर मिली कि एटीएम से रुपये निकालने वाले कुछ जालसाज युवक कपसेठी चौराहा पर खड़े है। तत्काल साइबर क्राइम राहुल शुक्ला व उपनिरीक्षक सुनील यादव ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम समहा, थाना-हंडिया (प्रयागराज) के दीपक सिंह उर्फ बंटी व दीपक यादव, एवं कोछिया , थाना सुरिंयावा (भदोही) के मनीष सिंह बताया। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।