Headlines
Loading...
वाराणसी : चोरी की दो बाइक संग तीन गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

वाराणसी : चोरी की दो बाइक संग तीन गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

वाराणसी : मंडुआडीह पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को मीडिया के समक्ष पेश किया। थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि परमहंस नगर कॉलोनी कंदवा निवासी बरेका कर्मचारी अमलेश श्रीवास्तव की बाइक उनके घर के सामने से चोरी हो गयी थी। जिसकी सूचना उन्होंने मंडुआडीह पुलिस को दी सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो फुटेज में दो युवक बाइक चोरी करते दिख रहे थे।

मंडुआडीह पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी वाहन चेकिंग कर रहे चौकी प्रभारी मड़ौली अजय दुबे ने एक बाइक आती देख उसे रोकने का इशारा किया तो वह दोनों युवक बाइक लेकर नकाईन रोहनिया की तरफ भागने लगे पुलिस टीम ने दोनों का पीछा कर उन दोनों को नकाईन चौराहे के समीप से पकड़ लिया पूछताछ में उन्होंने कबूला की यह बाइक हम लोगों ने परमहंस नगर से चोरी की है। पकड़े गए अभियुक्तों में बाबू शेख हाल पता पहाड़ी गेट थाना मंडुआडीह मूल निवासी झारखंड दूसरा अभियुक्त असलम शेख हाल पता पहाड़ी गेट मूल निवासी बंगाल का रहने वाला है।