Headlines
Loading...
वाराणसी : आज सांकेतिक रूप से गंगा दशहरा का आयोजन, इन मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक

वाराणसी : आज सांकेतिक रूप से गंगा दशहरा का आयोजन, इन मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक

वाराणसी । कोरोना संक्रमण का प्रभाव तीज-त्योहारों पर भी पड़ रहा है। गंगा दशहरा का पर्व रविवार को काशी में सांकेतिक स्वरूप से मनाया जाएगा। गंगा दशहरा पर पूर्व में वृहद स्तर पर गंगा आरती एवं पूजन का आयोजन होता था, लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के कारण भव्य कार्यक्रमों पर ग्रहण लग गया है। गंगा दशहरा के चलते रविवार को शहर के कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसके चलते कई स्थानों पर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदियां लगाई गईं हैं।

बता दें कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मां गंगा का अवतरण हुआ था।  प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गंगा दशहरा मनाने की अपील की गई है। कोरोना के कारण गंगा के घाटों पर पूजन अर्चन का सांकेतिक आयोजन किया जाएगा।

मां गंगा दैनिक आरती समित अस्सी घाट, गंगोत्री सेवा समिति की ओर से केदार घाट और दशाश्वेध घाट, गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट, गंगा ट्रस्ट की ओर से ललिता घाट तथा केंद्रीय देव दीपावली महासमिति की ओर से पंचगंगा घाट, रामघाट, गाय घाट, प्रह्लाद घाट एवं भैसासुर घाट पर होने वाले धार्मिक आयोजनों को सांकेतिक रूप से किया जाएगा।

ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि गंगा दशहरा पर गंगा पूजन में दस की संख्या का विशेष महत्व है। मां गंगा को दस प्रकार के फूल, दस पकार के नैवेद्य, दस पकार के ऋतुफल, दस तांबूल, दशांग, धूप अर्पित करने के साथ दस दीपकों से आरती करने का विधान है। 
इन मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव
यातायात पुलिस की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मैदागिन से चौक मार्ग, मैदागिन से कबीरचौरा व दारानगर मोड़ तक किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। लक्सा की तरफ से आने वाले वाहनों को रामापुरा और गोदौलिया चौराहे के बजाए लक्सा थाने से औरंगाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा। रामापुरा चौराहे से गोदौलिया चौराहे और उससे दशाश्वमेध घाट की ओर भी किसी प्रकार के वाहन को प्रवेश निषेध है।

इसी क्रम में सोनारपुरा चौराहे से गोदौलिया आने वाले वाहनों को भेलूपुर थाने और सोनारपुरा चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा। भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट व राजघाट की तरफ भी वाहनों को आने जाने पर रोक रहेगी। गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विश्वेश्वरगंज तिराहे होते हुए भैसासुर या राजघाट की तरफ नहीं जाएगा। यह प्रतिबंध संबंधित मार्गों के गलियों में भी लागू रहेगा।