
UP news
वाराणसी : रोहनिया थाने का टॉप टेन अपराधी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
वाराणसी । रोहनिया थाना के नरउर गांव का रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने बीमारी से ऊबकर गुरुवार की दोपहर में अपने ही घर के बरामदे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पप्पू सिंह पूर्व में रोहनिया थाने का टॉपटेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर रहा है।
विगत पांच वर्षों से दुर्घटना में दोनों पैर से विकलांग हो चुका था जिसके कारण बैशाखी के सहारे नित्यकर्म करता था। पिछले दो महीने से लिवर खराब हो जाने के कारण बीमारी से काफी त्रस्त आ गया था। पप्पू के साथी योगेश ने बताया कि बीएचयू अस्पताल से इलाज भी चल रहा था। लेकिन, दर्द के कारण काफी परेशान रहते थे।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर घर के बाहर चौकी पर लेटे थे और अचानक तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर लिए। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर रोहनिया ने बताया कि हाथ में 315 बोर का तमंचा था। घरवालों के अनुसार बीमारी से तंग आकर जान दे दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।