UP news
वाराणसी : कचहरी-गिरजाघर मुख्य मार्ग पर धंसी , जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
वाराणसी । मानसून से पहले ही शहर में जलभरावव सड़क धंसने की घटनाएं अब लोगों को डरा रही हैं। बारिश के अलावा सीवरओवरफ्लो से मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई हैं। रविवार को ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन दो जगहों पर सड़क धंस गई और कुछ इलाकों में जलजमाव हो गया। कचहरी और गिरजाघर चौराहे के पास सड़क दोपहर बाद सड़कें धंसी। सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में ज्यादा ढील मिल रही है और रात नौ बजे तक बाजार खुले रहेंगे। ऐसे में इन मुख्य मार्गों पर सड़कों के धंसने से यातायात बाधित होगा।
निचले इलाकों के अलावा ऐसे क्षेत्रों में कम बारिश से भी जलजमाव हो रहा है, जहां जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। अस्सी चौराहे से दुर्गाकुण्ड जाने वाले मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो से इन दिनों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तीन साल से इस क्षेत्र में पाइप लाइन ध्वस्त है। गंगा एक्शन प्लान के तहत नई पाइप लाइन बिछायी जानी है। लेकिन विभागीय हीलाहवाली के कारण इसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण इस क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है। जल निकासी न होने से घंटों पानी लगा रहता है। तेज बारिश के दौरान तो घुटनों से ऊपर तक पानी लग जाता है। समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा कि सीवर जाम की शिकायत कई बार नगर निगम, जलकल विभाग से की गई। नगर आयुक्त को फोन किया जाता है तो उनसे बात नहीं हो पाती
कादीपुर, शिवपुर, नरिया, सामनेघाट, करौंदी, सुसुवाही, मीरापुर बसहीं, सरैयां, नई बस्ती, पाण्डेयपुर गांव, राजभंडार, अमरपुर बटलोहिया, हनुमान फाटक, छोहरा, कोनिया, तरना आदि इलाकों में जलजमाव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। पहाड़िया, खोजवां, विनायका, जद्दूमंडी, बैंक कॉलोनी, निराला नगर आदि जगहों पर खस्ताहाल सड़कों के कारण लोगों का इन इलाकों से आना जाना मुश्किल रहा।