Headlines
Loading...
वाराणसी : बसंता कालेज राजघाट में कोविड और ब्‍लैक फंगस से निदान पर वेबिनार का आयोजन

वाराणसी : बसंता कालेज राजघाट में कोविड और ब्‍लैक फंगस से निदान पर वेबिनार का आयोजन

वाराणसी । बसन्‍ता कॉलेज फॉर वीमेन, राजघाट, बीएचयू द्वारा आयोजित कोविड 19 और ब्लैक फंगस के प्रति सतर्कता और लक्षण पर वेबिनार का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान डॉ. मयंक तिवारी ओरल व डेंटल सर्जन की उपस्थिति में वेबिनार के दौरान बीमारियों से निदान को लेकर जानकारी दी गई। वेबिनार कॉमर्स डिपार्टमेंट द्वारा, डॉ. उमा देवी व डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने आयोजित किया जिसका संचालन जागृति रूपानी ने किया। आयोजन के दौरान कोविड 19 और ब्लैक फंगस से जुड़े कई सवाल जैसे लक्षण, बचाव, दवाई, कोविड के टीके का असर, उससे संबंधित अफवाहों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सभी द्वारा उठाये गए प्रश्नों का उत्तर और समस्याओं का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।