Headlines
Loading...
वाराणसी : एक महिला का चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीना

वाराणसी : एक महिला का चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीना

वाराणसी । जिले के बैजनत्था मंदिर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले। पहले बदमाशों ने ओवरटेक की कोशिश की। नाकाम हुए तो आगे से यू-टर्न लेकर आए और गले से चेन झपटकर ले भागे। महिला के मुताबिक करीब एक लाख रुपये की चेन रही होगी। महिला पति के साथ कोविड का टीका लगवाकर लौट रही थी।

सुदामापुर के मनीष तिवारी अपनी पत्नी नेहा को लेकर भेलूपुर स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने के लिए गए थे। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे वह टीका लगवाकर के बाद लौट रहे थे। बैजनत्था मोड़ पर पीछे से दो युवक ओवरटेक करने लगे। थोड़ी दूर जाने के बाद यू टर्न लिया। पीछे बैठी नेहा के गले से चेन नोच ले गए।

महमूरगंज चौकी प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि बाइक सवार की लोकेशन और तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में लंका तक हैं। इसके बाद नहीं दिख रहे हैं। इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा ने बताया है कि लूट को अंजाम देने वाले बाहरी लड़के हैं। रामनगर की तरफ सीसीटीवी के माध्यम से उनकी तलाश की जा रही है।