
UP news
वाराणसी : सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्य तीस जून तक कर लिया जाय - जिलाधिकारी
वाराणसी : कोरोना के तीसरी सम्भावित लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह के साथ सेवापुरी विकास खण्ड के हाथी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस केन्द्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में भ्रमण के दौरान विभिन्न वार्डों को भी देखा। अस्पताल के लैब में गंदगी देख वहां सफाई करने व हाइजिनिक बनाने का निर्देश लैब टेक्नीशियन को दिया। उन्होंने केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान भी देखा। मैटरनिटी से सम्बंधित वार्ड तथा कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 30 बेड के नये भवन निर्माण की कार्य योजना, भवन और उसका नक्शा देखा और कार्यदाई संस्था राज्य निर्माण सहकारी संघ के अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया। परिसर में ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित के लिए कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हर सीएचसी पर एचएफएनसी की सुविधायुक्त तीन एल-2 बेड मरीज के लिए तैयार किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी यहां से चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। केन्द्र के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां की साफ सफाई और भवन की मरम्मत आदि कोई कार्य नहीं कराया गया था और न ही कोई कार्य योजना तैयार की गयी थी। जबकि इसके लिए दस दिन पहले निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी ने गंदगी देखकर सम्बंधित प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और सीएमओ को निर्देशित किया कि वहां के इंचार्ज को लिखित में ड्यूटी लगायें। ताकि वह वहीं रह कर दो दिनों में पूरी सफाई कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां तीन दिन बाद फिर आना है।