कुशीनगर । एयरपोर्ट पर सोमवार को प्रधानमंत्री की एयर फ्लीट में शामिल विमान के लैंडिंग व टेकऑफ से हलचल बढ़ गई है। इस कवायद को नव निर्मित एयरपोर्ट से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा के जल्द शुभारम्भ होने से जोड़कर देखा जा रहा है।
लैंड किया भारतीय वायुसेना का बी-737 बोइंग विमान प्रधानमंत्री के हवाई बेड़े का विमान है। जानकारी के अनुसार, देश-विदेश में दौरे के लिए इस विमान का उपयोग राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति उपयोग करते हैं। ऐसे में इस वीवीआईपी विमान के उतरने से हलचल बढ़ गई है। एयरपोर्ट के डेवलपमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से रुचि लेते रहे हैं।
साल 2017 में प्रदेश में योगी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद हुए यूपी इन्वेस्टर्स समिट, वाराणसी में अप्रवासी भारतीयों के सम्मेलन समेत कई बड़ी समिट में प्रधानमंत्री ने इस एयरपोर्ट की ब्रांडिंग की थी। बीते साल 24 जून को पीएम की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दी। एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन को हैंडओवर हुआ। राज्य सरकार ने अपने खाते के कार्यों जैसे सड़क, बिजली, सुरक्षा, अग्निशमन, भूमि विस्तार, हाट लाइन बिछाने आदि के कार्य तेज किये।
इसी दौरान प्रधानमंत्री के पहल पर श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपालकृष्ण गोखले ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिलकर उद्घाटन उड़ान के लिए आमंत्रित किया। तय हुआ कि श्रीलंका से 180 सदस्यीय बौद्ध भिक्षु का दल उद्घाटन उड़ान से आएगा।
परन्तु कोविड-19 के प्रकोप के कारण अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिबन्धों व राजनीतिक कारणों से उद्घाटन उड़ान की तिथि आती व टलती रही। वर्तमन में एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी, रन वे, एप्रन, विद्युत, अग्निशमन समेत सभी कार्य पूर्ण हैं। वीवीआइपी विमान उतरने को पुनः एक बार पीएमओ की रुचि से जोड़कर देखा जा रहा।
लोग जल्द उड़ान शुरू होने को लेकर चर्चा करने लगे हैं। रन-वे देख चालक दल बोल उठा 'वाह' भारतीय वायु सेना के बी-737 विमान का चालक दल के सदस्य कुशीनगर एयरपोर्ट के 3200 मीटर लंबे रन वे को देख वाह बोल उठे। एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने चालक दल को प्रदेश का सबसे बड़ा रन वे होने की जानकारी दी। चालक दल व क्रू मेंबर को लेकर विमान कुल नौ सदस्यों को लेकर पहुंचा था।
किसी भी क्षण उड़ान को तैयार श्री द्विवेदी ने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट किसी भी क्षण लैंडिंग व टेकऑफ को तैयार है। यहां के सभी कार्य पूरे हैं। उड़ान की तिथि का निर्धारण सरकार तय करेगी। एयरपोर्ट से बाहर के कार्य तेजी पर हैं। एयरपोर्ट टू फोरलेन का कार्य प्रगति पर है। विस्तार की भूमि का मुआवजा बांटा जा रहा है।