Headlines
Loading...
डब्ल्यूएचओ के महामारी विशेषज्ञ ने कहा- डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कोरोना वैक्सीन कम असरदार

डब्ल्यूएचओ के महामारी विशेषज्ञ ने कहा- डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कोरोना वैक्सीन कम असरदार

जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन कम असरदार पाई जा रही हैं। हालांकि, ये मौत के खतरे को कम करती हैं और गंभीर बीमारी से बचाती हैं। डेल्टा वैरिएंट पहली बार पिछले साल भारत में पाया गया था।


कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि लैंसेट जर्नल में प्रकाशित नए अध्ययन में कोरोना वायरस के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन के प्रभाव का आकलन किया गया। इसमें पाया गया कि डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन का असर कम हो रहा है। हालांकि, यह कमी उतनी ज्यादा नहीं है, जितनी दक्षिण अफ्रीका में पाए गए बीटा वैरिएंट के खिलाफ थी।


इसके बावजूद ये वैक्सीन अभी भी बहुत प्रभावी हैं। यह भारी मात्रा में एंटीबाडी पैदा करती हैं और मौत और संक्रमण के गंभीर होने के खतरे को कम करती है।


डब्ल्यूएचओ के महामारी विशेषज्ञ का कहना है कि कई म्यूटेशन होने की वजह से वैक्सीन का कोरोना वायरस के खिलाफ असर कम हो सकता है।